शिक्षाकों व क्लब ने संभाली राहत की कमान

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना के कहर से पूरा देश संकट में हैं, बंगाल सरकार भी इससे निपटने का भरसक प्रयास कर रही है। संकट की इस घड़ी सरकार के साथ समाजसेवी संगठन भी दूर दराज के क्षेत्रों के गरीबों, चाय बगानों में राहत सामग्री पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस क्रम में शनिवार को यंग मैन एसोसिएशन बाबूपाड़ा ने मैरी टी स्टेट के लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया, वहीं बगान के आसपास के 40 फुटबॉल खिलाड़ियों को राहत के साथ साथ प्रोटीन युक्त पदार्थ भी वितरण किया। उक्त जानकारी देते हुए. शिक्षक अंबुज कुमार राय ने बताया कि चाय बगान के करीब 150 परिवारों को राहत सामग्री दी गई।.इसके अतिरिक्त करीब 5 अन्र चाय बगान में राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। इसमें मुख्य रूप से यंग मैन क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ दे सचिव राजिब सेन, सदस्य, उत्तम सेन गुप्ता, सुदीप बसु और कुछ स्कूल के शिक्षक बिरेन एक्का, बिराज सरकार भी उपस्थित थे।