गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल ने 10 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल के 61वीं वाहिनीं ने सीमा चैकी आप्तियार के सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय तस्कर सागर दास (25 वर्ष) पुत्र मन्टु दास को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मन्‍टु गांव-जे एल नं 42, 4 एन.ए. बयालदार, पोस्ट व थाना बालुरघाट, जिला-दक्षिण दिनाजपुर,  का निवसी है। बीएसएफ ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह अंतराष्ट्रीय सीमा के इलाके में 80 ग्राम गांजा को एक मोटर साईकिल में छुपा कर बांग्लादेश ले जा रहा था । गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त सामान के साथ नजदिकी पुलिस स्टेशन हिली को सुर्पुद कर दिया गया।

इसके अलावा, 10 से 11 अगस्त 2021 तक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक श्री रवि गांधी के नेतृत्व में उत्तर बंगाल सीमान्त सीमा सुरक्षा बल अधीन बटालियनों की सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान  के तहत राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा तस्करी के अपने नापाक इरादों के प्रयासों को विफल करते हुए विभिन्न सीमा चैकियों ने 29 मवेशी, 330 बोतलें फेंसेडिल, 39 बोतलें एमके डीवाईएल, 79 बोतल एस्कुफ कफ सिरप, 380 ग्राम गांजा और अन्य विविध वस्तुओं को जब्त किया गया जिसकी कुल कीमत लगभग रू 3,41,866/- आंकी गई है ।