बीएसएफ जब्‍त की विदेशी सिगरेट

सीमा सुरक्षा बल ने सर्च अभियान में 1.07 लाख की सिगरेट व कॉस्मेटिक किया जब्त

न्‍यूज भारत, कोलकाता : नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय के अंतर्गत 54 वी वाहिनी की सीमा चौकी हल्दरपाड़ा के जवानों ने खुफिया शाखा की सूचना के आधार पर एक सर्च अभियान में 45 बंडल सिगरेट और कॉस्मेटिक सामान को जब्त किया। जब्त किए गए सामान का कुल बाजार मूल्य 1.07 लाख रुपए है  जिन्हे तस्कर सीमा चौकी हल्दरपाड़ा के इलाके से बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। जब्त  सामान को कस्टम विभाग, बानपुर को आगे की कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।

इधर देशराज सिंह, कमांडिंग ऑफिसर, 54 वी वाहिनी ने कहा की भारत बांग्लादेश सीमा पर प्रतिबंधित सामान की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते इस प्रकार के अपराधो में लिप्त तस्करो को काफी मुश्किल का अनुभव हो रहा है। उन्होंने साफ साफ कहा की हम किसी भी हाल में  अपने इलाके में सीमा पर तस्करी नही होने देंगे।