न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन ने लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के सहयोग से 7 अगस्त 2021 को सिलीगुड़ी में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में रक्त का संग्रह सिलीगुड़ी के दो प्रमुख ब्लड बैंकों की अनुभवी टीमों द्वारा किया गया था। सिलीगुड़ी लायंस तराई ब्लड बैंक और पॉल हैरिस रोटरी ब्लड बैंक। क्लब अध्यक्ष बिजय अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 156 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के रक्त संग्रह शिविर अत्यंत आवश्यक हैं और इस महामारी के समय में और भी बहुत कुछ। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के कारण ऐसे शिविरों की संख्या में भारी कमी आई है जिसके परिणामस्वरूप ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में रक्तदान के लिए आगे आने की जागरूकता कम है और रक्तदान के लाभों के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए संगठनों को आगे आना चाहिए। परियोजना अध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि यह क्लब की वार्षिक सेवा परियोजना है और भविष्य में और अधिक शिविर आयोजित करने की आशा है। उक्त जानकारी रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन के पंकज अग्रवाल ने दी।