बीएसएफ को सफलता, 4 घुसपैठियों को दबोचा

अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करते हुए 04 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया गिरफ्तार

न्‍यूज भारत, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल ने अपनी सीमाओं पर चौकसी को और तेज कर दिया है। उनकी चौकसी का नतीजा यह रहा कि आए दिन सीमा से तस्‍कर, तस्‍करी की वस्‍तुएं और अवैध घुसपैठियों को पकड़ कर कानूनी कार्यवाहीं के लिए स्‍थानीय पुलिस को सौंप रही है। 30 जुलाई, 2021 को दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अलग-अलग जगह से 04 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जब वे अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया  गया है कि 30 जुलाई 2021 को लगभग 12.10 बजे 112 वाहिनी , सेक्टर कोलकाता की सीमा चौंकी बिठारी के जवान अपनी नियमित गश्त ड्यूटी कर रहे थे। गश्ती दल ने अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। जो भारत की ओर से बांग्लादेश की सीमा में जाने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ पार्टी ने उन्हें रोका और पहचान पत्र मांगा वे सभी अपनी पहचान साबित करने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज पेश करने में विफल रहे और जवानों ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान 1) कसम मल्लिक (आयु लगभग 48 वर्ष), पिता - मोटलेब मल्लिक 2) हसना बेगम (उम्र - लगभग 35 वर्ष), पत्नी-अब्दुल हक शेख, ग्राम-लाखोटी, डाकघर - बर्रकपुर, थाना- डिगोलिए, जिला- खुलना (बांग्लादेश), 3) ल्यासकेंदर शेख( उम्र लगभग 38 वर्ष), पिता-अबुल होसैन, गांव- हाजिग्राम, डाकघर-पथर बाजार, थाना- डिगोलिए, जिला- खुलना( बांग्लादेश) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए सभी व्यक्तिओ ने खुलासा किया कि वे बांग्लादेश के नागरिक है। कुछ साल पहले, वे अवैध रूप से सीमा को पार करके काम की तलाश में भारत आये थे । आगे उन्होंने बताया कि भारत पहुंचने के बाद, कसम मल्लिक और हसना बेगम दोनों बांकरा, बिराती, उतर 24 परगना चले गए और वहा बप्पी (बनकरा, बिराती, थाना - एयरपोर्ट, जिला - उतर 24 परगना) के घर में रुके थे। वहा उन्होंने लेबर का काम किया और ल्यासकेंदर शेख, गंगानगर, उतर 24 परगना चला गया और वहा हाफ़िज़ (गंगानगर, थाना-एयरपोर्ट, उतर 24 परगना) के घर में रहने लगा और वही लेबर का काम किया। इन्होने बताया की वे सभी आज अपने अपने परिवार से मिलने बांग्लादेश एक अज्ञात भारतीय दलाल की मदद से जा रहे थे की सीमा सुरक्षा बल ने इन्हे पकड़ लिया।

वहीं दूसरी ओर 30 जुलाई, 2021 को लगभग 12.15 बजे बीएसएफ के खुफिया विभाग से मिली विशेष सूचना पर सीमा चौकी फरजीपारा, 141 बटालियन के जवानों ने फरजीपारा के इलाके में एक अभियान शुरू किया। कुछ समय बाद 01 बांग्लादेशी महिला भारत से बांग्लादेश में अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन घात लगाकर बैठी पार्टी ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सोनिया खातून (16 वर्ष), पिता - फोटोक शेख ग्राम, पोस्ट-कुश्तिया पुलिस स्टेशन-कुश्तिया, जिला-दौलतपुर (बांग्लादेश) के रूप में हुई। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से बताया गया कि बीएसएफ हर एक संभव प्रयास कर रहे है की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी तरह की घुसपैठ न हो। घुसपैठ को लेकर सीमा को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है और जवानों को भी सतर्क कर दिया गया है