174 बीएनएसएफ ने जब्त की एमके डाईल कफ सिरप एवं अन्य सामान
न्यूज भारत, सिलीगुडी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने सीमाओं पर सख्ती दिखा रही है। बीएसएफ की इस सख्ती का परिणाम यह है कि भारत-बंगलादेश की अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों पर कसने में कामयाबी मिल रही है। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर मुख्यालय के अंर्तगत 174 बीएन बीएसएफ ने त्वरित कार्यवाहीं करते हुए सीमा पर भारी मात्रा में मादक पदार्थो की बरामदी की है। कमांडिंग आफिसर ने जवानों की इस सफलता जवानों को बधाई दी है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीएसएफ ने बताया कि 31 जुलाई 2021 को करीब 2.20 बजे एक पुख्ता सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकी भद्रा 174 वीं वाहिनी ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी। इसी दौरान जवानों ने 02 भारतीय तस्करों को 245 बोतल एम0 के0 डाईल कफ सिरप के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा पर घर दबोचा। तस्करों उस समय पकड़ा जब अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश में कफ सिरप की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए दोनो भारतीय तस्करों की पहचान बाबर अली (35 वर्ष) पुत्र दजीमुद्धीन मियां तथा इनामूल इस्लाम (36 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय वाहिद अली दोनों निवासी गांव-वैकुठंपुर, पोस्ट आंफिस-सर्वामंगला, थाना-गंगारामपुर, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पंश्चिम बंगाल) के रूप में की गई। बीएसएफ ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पकड़े गए भारतीय तस्कारों को जब्त सामान सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में 31 जुलाई 2021 को तस्कर विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चैकियों के द्वारा 320 बोतल एम के डाईल कफ सिरप 11 मवेशी तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 186250-रुपये आँकी गयी है।