148 बीएन बीएसएफ ने लगया रक्तदान शिविर, जवानों ने किया रक्तदान
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : अंर्तराष्ट्रीय सीमाओं पर देश के दुश्मनों से भारत की सुरक्षा के साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमा पर बसे गांवों के साथ अन्य महामारियों में मानव सेवा बीएसएफ का एक मात्र लक्ष्य है। अपनी मावन सेवा की एक मिशाल पेश करते हुए जलपाईगुड़ी( रानीनगर) सेक्टर मुख्यालय के 148 बीएस बीएसएफ ने कूचबिहार के चंगराबांधा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जहां जवानों ने बढ़-चढ़ रक्तदान किया तो वहीं अन्य लोगों ने बीएसएफ के इस कार्य की सराहना करते हुए इस शिविर में भाग लिया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीएसएफ ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय संकट के समय सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय उत्तर बंगाल न केवल भारत-बांग्लादेश सीमा का प्रबंधन करने में लगा हुआ है। बल्कि रक्त का दान करके सामाजिक कल्याण की दिशा में भी हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। इसीक्रम में 30 जुलाई 2021 को सृजन नाम के एक गैर सरकारी संगठन के द्वारा 148 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से अतिथी भवन चंगरागबंधा जिला कूचबिहार (पंश्चिम बंगाल) में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीमा सुरक्षा बल के 14 बहादुर जवानों तथा 19 नागरिकों ने स्वेच्छा से अपना रक्त दान किया। सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा वासीयों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है। इस बार अनमोल रक्त का दान करके सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा वासियों के साथ मजबूती से खड़े हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर उन्हें हर हमेशा यथासंभव मदद करने को तैयार रहते हैं। भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के अलावा सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भी कोविड -19 महामारी जैसी आपात स्थिति में सीमावर्ती लोगों की सहायता करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा, दवाईयां, खाना तथा अन्य जरूरी सहायता प्रदान कर रहा हैं।