उत्तर बंगाल फ्रंटियर की कार्यवाहीं हुई तेज, तस्करों की अब खैर नही
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सीमा पर अपनी चौकसी को औी तेज करते हुए तस्करों पर भारी पड़ रहा है। पशुओं के तस्करी के हब माने जाने वाले उत्तर बंगाल की सीमा पर चौकसी तेज होने के कारण 685130 रुपये की अवैध सामग्री को जहां जब्त किया है। वहीं शराब, ई रिक्सा और दो भारतीय तस्कर समेत अन्य सामग्री जब्त की।
बीएसएफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 29 जुलाई 2021 को लगभग 11.35 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकी बह्मपुत्रा के जवानों ने 02 भारतीय नागरिकों को 01 ई-रिक्शा 140 बोतल देशी शराब भारतीय मुद्रा 920 तथा 02 मोबाइल फोन के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा पर दबोचा। गिरफ्तार दोनों तस्करों को उस समय पकड़ा जब वे अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश में देशी शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए दोनो भारतीय नागरिकों की पहचान मनोज देव अधिकारी (32 वर्ष) पुत्र कृष्णा देव अधिकारी निवासी गांव-अधिकारीपाड़ा पोस्ट आफिस-दियाबाड़ी थाना-हल्दीबाड़ी जिला-कूचबिहार (पंश्चिम बंगाल) तथा सोनु राय (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मंगलु राय निवासी गांव-नालाताड़ी पोस्ट आफिस-दियाबाड़ी थाना-हल्दीबाड़ी जिला-कूचबिहार (पंश्चिम बंगाल) के रूप में की गई। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पकड़े गए भारतीय नागरिकों को जब्त सामान सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन हल्दीबाड़ी को सुपुर्द कर दिया गया। सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों ने दिनांक 27 से 30 जुलाई 2021 को तस्कर विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चैकियों के द्वारा 438 बोतल फैन्सिडाईल कफ सिरप 30 मवेशी 2-4 किलोग्राम गांजा बांग्लादेशी टका 6000 तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 685130-रुपये आंकी गयी है।