मानव सेवा में और तेजी से जुटेगा मारवाड़ी सेवा परिवार

मारवाड़ी सेवा के कार्यालय का शुभारंभ  

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : मानव सेवा को अपना धर्म मानने वाले मारवाड़ी सेवा परिवार अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सिलीगुड़ी के झंकार मोड पर गोल्‍डन स्‍कवायर में अपनी शाखा का शुभारंभ एक समारोह के माध्‍यम से किया गया। कार्यालय एंव समारोह का शुभारंभ संस्‍था के अध्‍यक्ष श्‍याम सुंदर सरावगी ने फीता काटकर किया। वहीं संस्‍था के सदस्‍यों ने अपनी उपस्थिति को दर्ज कराते हुए सेवा कार्य में मन से जुटने का संकल्‍प भी लिया।

उदघाटन के अवसर पर संस्‍था के अध्‍यक्ष ने बताया कि यह संस्‍था हिन्दू नवबर्ष तथा दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर 5 में खाने की ब्यबस्था करती है। इसके साथ अन्य सेवा का कार्यक्रम मावन हीत के लिए समय-समय पर करती रहती है। सबसे अहम बात यह है टूटते परिवार को देखते हुए संस्था में 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगो को सदस्‍य बनाया जाता है। इसके साथ साल में एकबार तीर्थस्थान के साथ पर्यटन के कार्यक्रम भी करते आ रहे है। इसमें 45 के ऊपर के लोगों को लिया जाता है। क्‍योंकि इस उम्र में अकेले घूमना या तीर्थ यात्रा करना असंभव लगता है पर ग्रुप में सब एकसाथ जा सकते है। संस्‍था ने अपने मानव सेवा के उद्देश्‍य को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं सदस्‍यों के द्वारा इसमें सहयोग से और बेहतर करने की उम्‍मीद को पंख लगे है।