अवैध घुसपैठ पर बीएसएफ ने कसी लगाम

36 पुश जब्‍त, 7 बांग्लादेशी एवं भारतीय नागरिकों की हुई गिरफ्तारी

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत-बंगलादेश की अंर्तराष्ट्रिय सीमा पर इन दिनों सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपनी चौकसी को और तेज कर दिया है। सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की सर्तकता में हुई तत्परता पूर्ण कार्यवाही  की जा रही है । बीएसएफ के इस तस्कर विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चैकियों को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर 03 बांग्लादेशी तथा 04 भारतीय नागरिकों को उस समय पकड़ा जब वो भारत-बांग्लादेश सीमा पर गैरकानुनी गतिविधियों में संलिप्त पाये गये। वहीं अन्‍य कार्यवाही में बीएसएफ ने तस्‍करी के लिए ले जाए जा रहे 36 पशुओं को भी पकड़ कर कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस को सौंप दिया।

बीएसएफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि 22 जुलाई 21 को करीब 03.20 बजे सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकी चकगोपाल 137 वीं वाहिनी के जवानों ने 01 बांग्लादेशी नागरिक को अंतराष्ट्रीय सीमा पर उस समय पकड़ा जब वह अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक की पहचान मारूफ हुसैन रोंटी (37 वर्ष) पुत्र अल्हाज मनोवर हुसैन निवासी गाव एवं पोस्ट आफिस-307-2 डी0 पी0 रोड नारायणगंज थाना-नारायणगंज जिला-ढ़ाका (बांग्लादेश) के रूप में की गई। जबकि दूसरी ओर 22 जुलाई को करीब 03.05 बजे सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकी अप्तियार 61 वीं वाहिनी के जवानों ने 01 बांग्लादेशी नागरिक को बांग्लादेशी टका 72004 तथा 01 मोबाइल फोन व बांग्लादेशी सिम कार्ड के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा पर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान वह अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत  में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक की पहचान अब्दुल्ला इस्लाम उर्फ तापस कुमार (21 वर्ष) पुत्र सुरेन सिहं निवासी गाॅव-शिखोर थाना-शेरपुर जिला-बगुरा (बांग्लादेश) के रूप में की गई।

22 जुलाई को ही बीएसएफ की सीमा चैकी चकगोपाल 137 वीं वाहिनी के जवानों ने 01 बांग्लादेशी नागरिक को अंतराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा। इस दौरान वह अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक की पहचान सुमन्तो चन्द्र बरमन (29 वर्ष) पुत्र मीतू नारायण चन्द्र बरमन निवासी गाव-चन्दापट पोस्ट आफिस-उलू सोनातला थाना-शगाता जिला-गायबन्घा (बांग्लादेश) के रूप में  की गई। जबकि 22 जुलाई 2021 को ही बजे सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकी महादेव, एन0 बी0-3 वाहिनी के जवानों ने अंतराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरन ई-रिक्शा की सीट के नीचे छिपा कर रखी गई 50 बोतल देशी शराब जिसे बांग्लादेश ले जाया जा रहा था को बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान भारतीय नागरिक बबलू रॉय (34 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र नाथ रॉय और गुरु दास रॉय (44 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बिशाद रॉय दोनों निवासी गाव-बुरिरजोत पोस्ट आफिस-गौरंगा बाजार पुलिस स्टेशन-मानिकगंज जिला-जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई। 22 जुलाई को ही चैकी चकगोपाल 137 वीं वाहिनी के जवानों ने 02 भारतीय नागरिकों (महिला) को अंतराष्ट्रीय सीमा पर उस समय पकड़ा जब वह अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। पकड़े गए भारतीय नागरिकों की पहचान रेखा हलदर (46 वर्ष) पत्नी सुकुमार हलदर और दीप्ति हलदर (19 वर्ष) पिता का नाम सुकुमार हलदर दोनों निवासी गाव-रवींद्र नगर कॉलोनी पोस्ट आफिस-चोपरा पुलिस स्टेशन-चोपरा जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उनके पास से भारतीय मुद्रा 22272- 01 मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड 01 वॉलेट 01 सिल्वर चेन लॉकेट के साथ 01 गोल्ड प्लेटेड चेन 01 जोड़ी सिल्वर पायल कोविड-19 का टीकाकरण प्रमाणपत्र की 02 प्रतियां 01 स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र 01 जाति प्रमाण पत्र 01 ऋण प्रपत्र आधार कार्ड की 02 प्रतियां और 01 मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पकड़े गए सभी भारतीय तथा बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। इन अवैध घुसपैठ के अलावा बीएसएफ के तैनात जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में 21 से 23 जुलाई 2021 के बीच तस्कर विरीधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चैकियों के द्वारा 36 मवेशियों तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 643705 रुपये आँकी गयी है।