दार्जिलिंग चिडि़याघर में एक माह में पांचवे रेडपांडा का आगमन

नवजात पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य और सुरक्षित : धर्मदेव राय

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : देश में 7,000 फीट (2,134 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित यह एकमात्र चिड़ियाघर है। जो पश्चिम बंगाल के पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग चिड़ियाघर पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान में रेड पांडा ने एक शावक को जन्म दिया। दार्जिलिंग के तपसेडारा के ब्रीडिंग सेंटर में लाल पांडा ने एक शावक को जन्म दिया। इसके साथ ही दार्जिलिंग चिड़ियाघर में लाल पांडा की कुल संख्या 26 हो गई है। नवजात लाल पांडा शावक की मां का नाम येशी और पिता पाबू है। इससे पहले भी इसी चिडि़याघर में शोभा और नोएल ने भी दो रेडपांडा को जन्‍म दे चुके हैं।  मालूम हो कि रेडपांडा पूर्वी हिमालय के अन्य अत्यधिक लुप्तप्राय जानवरों की प्रजातियों के संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम के लिए अधिकृत किया गया है। वहीं दार्जिलिंग चिडि़याघर में नए नए मेहमानों का आवागमन दिनप्रति दिन बढ़ रहा है। जिसे लेकर पर्यटकों में भारी उत्‍साह देखा जा रहा है।

इस बावत इस चिडि़याघर के निदेशक धर्मदेव राय ने बताया कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है। येशी के इस नए शावक के साथ इस चिडि़याघर में इस माह का पांचवा नवजाता है। परी‍क्षण के वाद देखा गया कि सभी शावक पूरी तरह से स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षित है। वहीं उनके मानकों को ध्‍यान में रखकर रेडपांडा के शावकों का देख किया जा रहा है। वहीं इस चिडि़याघर आए दिन नए-नए मेहमानों के आगमन से पर्यटकों के लिए काफी रोचक होगा।