मायुम के टीकाकरण शिविर में 730 हुए वैक्‍सीनेटेड

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : मारवाडी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा एवम नवगठित सिलीगुड़ी उदय शाखा के संयुक्त तत्वाधान में नार्थ बंगाल मेडिका के सहयोग से स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में कॅरोना के बचाव से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जहाँ 730 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाया गया।

मारवाडी युवा मंच, सिलीगुड़ी उदय शाखा के अध्यक्ष युवा भावेश अग्रवाल ओर कार्यक्रम संयोजक युवा विनायक जाजोदिया ने बताया कि कॅरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन संजीवन बुटी का काम करेगी और हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम इस मुहिम में सरकार का साथ दे और कोशिश कर प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने में मदद करे। सिलीगुड़ी शाखा अध्यक्ष युवा मनोज अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक युवा गणेश जिन्दल ने बताया कि कॅरोना जैसी महामारी में मारवाडी युवा मंच हमेशा से समाज सेवा के लिए आगे रहा है। सिलीगुड़ी शाखा द्वारा जरुरत के वक्त भोजनं, रक्त, ऑक्सीजन आदि की सेवा समाज को दी है। इसके बाद अब हमारी प्राथमिकता है कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग जाए ताकि हम सभी मिलकर कॅरोना को हरा सकें । आज के शिविर में दिव्यंगों और बुजोर्गो के लिए अलग व्यवस्था की गई ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सदस्यों के साथ नार्थ बंगाल मेडिका ओर माहेश्वरी सेवा सदन के सहयोग के लिए सचिव युवा आशु अग्रवाल और युवा मुरारी अग्रवाल ने धन्यवाद दिया ।