बीएसएफ ने नष्‍ट किया लाखों के गांजे के पौध

31 बीएन बीएसफ को मिली सफलता कफ सिरफ समेत तस्‍करी के मवेशी जब्‍त

न्‍यूज भारत, अगरतल्‍ल (त्रिपुरा) : भारत-बंगलादेश की सीमाओं के लचीले पन के कारण उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बढ़ती सीमाओं पर चौकसी के कारण आए दिन तस्‍करों के मंसूबों पर पानी फिर जाता है। हलांकि वर्तमान में अल्‍पसंख्‍कों के पर्व को देखते हुए भारतीय पशुओं की मांग बढ़ गई है। इसी कारण पशुओं की तस्‍करी किसी भी तरह से पशुओं की तस्‍करी कर रहे हैं। लेकिन इन तस्‍करों के नापाक इरादों पर बीएसएफ के जवान पानी फेर रहे हैं। वहीं गांज तस्‍करी के मामले भी पूर्वोत्‍तर के त्रिपुरा को हब माना जाता है। इसके साथ ही उसकी खेती भी जोरदार होती है। लेकिन खेती करने वाले तस्‍करों के इरादों पर बीएसएसफ व स्‍थानीय पुलिस पानी फेर रहा है।

बीएसएफ अगरतल्‍ला से मिली जानकारी के अनुसार 31 बीएन बीएसएफ ने एक विशेष अभियान चलकार कर बांग्लादेश सीमा पर सीमापार तस्करी को विफल किया। इस अभियान में 200 बाटल कफ सिरप और 12 मवेशी जब्त किए।वहीं दूसरी ओर एक अभियान में कुल्लूबारी सोनमुरा सिपाहीजाला में एक संयुक्‍त अभियान में करीब 16 लाख गांजा पौधे व 01 लाख गांजा पौधे को जब्त किया। वहीं इस अभियान में करीब 50000 से अधिक लकड़ी अवैध लकड़ी को भी जब्‍त किया है।