सीमा पार करते बांग्लादेशी महिला की गिरफ्तारी

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत-बंगलादेश की सीमा परबीएसएफ की लगतार चौकसी के कारण अवैध रूप प्रवेश करने वालों की शामत आ गयी है। सीमा क्षेत्र हिली में आए दिन कोई ना कोई अवैध रूप से प्रवेश करते पकड़ा जा रहा है। बीएसएफ की चौकसी के कारण ही सीमा पर होने वाले अपराध में कमी आई है।

बीएसएफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 6 जुलाई 2021 को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 61 वीं वाहिनी बीएसएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बांगलादेशी महिला खतीजा अख्तर (28 वर्ष) पुत्री जमात अली निवासी गांव-गोपालपुर पोस्ट बेंगोलिया थाना, पलाशबारी जिला-रंगपुर बांगलादेश को उस समय गिरफ्तार किया जबकि वह अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में सीमा चैकी भीमपुर के ईलाके में पड़ने वाले भारतीय गांव आदीबासीपारा से अंर्तराष्ट्रिय सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी। बीएसएफ के पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह 13 साल पहले अवैध तरीके से भारत में आई थी। वह भारत की राजधानी दिल्ली में एक भारतीय नागरिक मोहम्मद आकाश निवासी ए-64 एलजीएफ ब्लॉक-ए जवाहर पार्क खानपुर दिल्ली के साथ शादी कर ली। वर्तमान में वह अपने पति के साथ साउथ दिल्ली में रह रही थी। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि वह बांग्लादेश में अपने परिवार से मिलने के इरादे से अंतरराश्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश में पकड़ी गई। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से भारतीय मुद्रा 4000 रुपया 04 मोबाइल फोन भारतीय और बांग्लादेश सिम कार्ड आधार कार्ड (नंबर 5303 5352 5182½ पैन कार्ड (CDOPA5986J) और चुनाव फोटो पहचान पत्र (WMU1856516½ बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना हिली को सौंप दिया गया है।