सीमा के उस पार फेंकने की कोशिश, जवानों को देख तस्कर फरार
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत-बंगलादेश की सीमाओं पर बीएसएफ की बढ़ी चौकसी से तस्करी के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। रानीनगर सेकटर मुख्यालय के 180 बीएन बीएसएफ के जवानों में इसी क्रम एक सफलता हासिल की। सीमा पार फेंकते हुए करीब 9 किलों चांदी के चुरा को जब्त किया जिसकी किमत करीब 675 हजार से अधिक आंकी गई है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल एवं इसके अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर इस कोरोना महामारी के वाबजूद भी लगातार चौकसी बरती जा रही है। बल के जवान अनवरत सीमा की चौकसी में तैनात हैं। इसी क्रम में 10 जूलाई 2021 को समय 08.45 बजे सीमा चौकी नरगॉव, एडहॉक एनo बी0–2 बटालियन सीमा सुरक्षा बल (180 बटालियन सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने बांडर पीलर संख्या 369 / 2-एस0 के इलाके में एक भारतीय तस्कर को कुछ सामान को तराबंदी के उपर से फेकते हुए देखा। जवानों ने उस तस्कर को पकड़ना चाहा लेकिन वह सामान को फेक कर भारतीय गाँव तेघरिया की तरफ भाग गया। उसके बाद जवानों ने उस स्थान की तलाशी ली जिसके दौरान वहाँ से 02 पैकेट बरामद किये गये जिनमें चांदी का चूरा भरा हुआ था। प्रत्येक पैकेट का वजन लगभग 4.512 किलोग्राम का था। कुल चांदी का वजन लगभग 9.250 किलोग्राम था जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में कुल 6, 75,250/- रूपये ऑकी गयी है। पकड़ी गई चांदी को कस्टम विभाग को सौंपा जा रहा है। उपरोक्त के अलावा सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में दिनांक 09 जुलाई से 11 जुलाई 2021 के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 175 बोतल फैन्सिडाईल कफ सिरप, 12 मवेशियों तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 1.63,030 /- रुपये आँकी गयी है।