त्रिपुरा में बीएसएफ को बड़ी सफलता

पुलिस व 74 बटालियन के संयुक्‍त अभियान जमीन खोदकर 15 लाख के गाजे निकाले

न्‍यूज भारत, अगरतल्‍ल (त्रिपुरा) : पूर्वोत्‍तर के राज्‍य त्रिपुरा को नशा मुक्‍त बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूरी तरह से जुट गया है। वहीं 74 बीएन बीएसएफ के नए कमान अधिकारी की बेहतर सीमा प्रबंधन के कारण आए दिन इस बटालियन को बड़ी सफलता मिल रही है। भारत-बंगलादेश की सीमा पार या भारत से बंगलादेश को भेजी जाने वाले मादक पदार्थो की तस्‍करी पर जहां लगाम लगी है। दिन प्रतिदिन बड़ी बडी कामयाबी मिल रही है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीएसएफ त्रिपुरा ने बताया कि एक संयुक्‍त अभियान में 15 लाख रुपये के संयुक्त अभियान की कीमत जब्त किया गया है। बीएसएफ ने बताया कि त्रिपुरा राज्य में नारकोटिक्स तस्करी के खिलाफ लड़ाई में, 10 जुलाई 2021 को, एक खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ 74 बीएन बीएसएफ के नेतृत्व में थाना कलामचौरा की स्थानीय पुलिस के साथ मनोरंजन के घर में एक संयुक्त अभियान चलाया। गांव कलसीमुरा,  थाना कलामचौरा, सब-डिवीजन-सोनमुरा, जिला-सिपाहिजला में सरकार पुत्र स्वर्गीय लाल मोहन सरकार और सूखी गांजा युक्त 08 प्रकार के प्लास्टिक ड्रम बरामद किया गया। 300 किलोग्राम जिसका मूल्य करीब 15,00,000 रूपये बतायी जा रही है। उक्‍त गांजा गुप्त रूप से उसके घर के अंदर जमीन नीचे छिपाए गए थे। वहीं उक्त मकान के आसपास के क्षेत्रों में 45,000 गांजे के पौधे भी लगाए मिले जिसे संयुक्त अभियान दल ने भी लगभग नष्ट कर दिया। जब्त गांजा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मौके पर ही थाना कलामचौरा के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है। बीएसएफ त्रिपुरा "त्रिपुरा - एक नशा मुक्त राज्य" बनाने के अपने उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है।