भाजपा के प्रवक्ता हैं राज्यपाल : डेरेक

न्‍यूज भारत, कोलकाता: बंगाल में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तना-तनी कोई नयी बात नहीं स बीच जारी घमासान में अब तृणमूल नेता व प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यपाल को भाजपा का प्रवक्ता होने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि राज्य में कोरोना से हो रही मरीजों के मौत के  शवों को कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से निपटारा किए जाने का एक वीडियो सामने आने के बाद धनखड़ ने राज्‍य व्यवस्था पर चिंता जताई थी, इसके बाद दोनों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गई। पुलिस ने वीडियो को बाद में फर्जी बताया, जिसने दावा किया कि ये शव कोविड-19 रोगियों के नहीं थे और ये अस्पताल के मुर्दाघर के लावारिस और अज्ञात शव के थे। तृणमूल के प्रवक्ता व राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ने सवाल खड़ा किया कि राज्यपाल क्यों कोरोना वायरस मुद्दे पर राज्य को निशाना बना रहे हैं। पहले वह ट्वीट करेंगे और अब टीवी पर भी बयानबाजी कर रहे हैं, इस तो लगता है कि वह अब आधिकारिक रूप से भाजपा के प्रवक्ता हैं। वह शव के वीडियो को कोरोना वायरस के मुद्दे से जोड़ रहे हैं। वह बंगाल को लेकर एकतरफा क्यों हैं? वह उस पर कोई सवाल क्यों नहीं करते, जो गुजरात या मध्य प्रदेश में हो रहा है, जहां  बंगाल की तुलना में बहुत कम जांच हुई है। बलरामपुर की बात करें, तो वहां एक शव को कचरा वैन में ले जाया गया था, लेकिन वह इस पर कोई ट्वीट नहीं करते हैं।’