लाकडाउन 03, यहां सब कुछ सामान्य है.

सड़कों पर भीड़भाड़ खोल रही, "लाकडाउन" की पोल
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव जहां पूरी दुनिया जूझ रही, वही भारत इससे अछूता नहीं रहा। इस महामारी से लड़ने के भारत सरकार और राज्य सरकार भी लगी हुई है। परंतु सबसे अहम बात पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी गल्ला किराना मंडी खालपाड़ा की सड़कों पर सब कुछ सामान्य जैसा दिख रहा। हालत यह है कि अगर एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति इस बाजार में घुसा तो हालात किसी भी सरकार के लिए रोकपाना मुश्किल होगा। वहीं खालपाड़ा के व्यापारियों का आरोप है, अव्यवस्था के बीच क्या खालपाड़ा में कोरोना नहीं आएगा क्या। मालूम हो की लाकडाउन को लेकर व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ दिन एक एक क्षेत्र के लोगों को बाजार में प्रवेश करने गाड़ियों का दबाव कम होता और जाम की समस्याओं से दो चार नहीं होना पड़ता था। परंतु विगत दिनों से सभी क्षेत्रों के व्यापरियों को एक साथ बुलाने के कारण आज बाजारों में पूरा जाम ने लाकडाउन और शोशल डिस्टेसिंग की हवा निकाल दी।
व्यापारियों की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़है...? व्यापारियों का आरोप है कि पहले कुछ दिन एक क्षेत्र के व्यापारियों को माल देने से बाजार पर दबाव कम था और ना ही जाम की समस्या थी। लेकिन इधर सभी के लिए बाजार खोलने से जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोरोना के भय से बाजार में लोडिंग व अनलोडिंग के लेबरों की संख्या में 60 से 70 कम होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार के नुमाइंदों ने इस शर्त के साथ 6 दिन मार्केट खोलने को कहा था की सभी बाजारों को पूरी तरह से सेनेटराईज किया जाएगा और सभी पर व्यापारियों की चेकअप किया जाएगा, परंतु दोनों बातें अभी अधूरी है...? क्या इस मंडी में कोरोना नहीं आएगा...?