बीएसएफ के डीजी का दो दिवसीय उत्तर बंगाल फ्रंटियर का दौरा कल से
बावा की अध्यक्षा व एडीजी पंकज कुमार सिंह भी होंगे साथ में
एसटीसी सालुगाढ़ा में प्रशिक्षण ले रहे रंगरूटों को कर सकते हैं संबोधित
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत-बंगलादेश की उतर बंगाल की सीमाएं पशु तस्करी के लिए हब मानी जाती है। वैसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इधर काफी दिनों से इस क्षेत्र से होने वाली तस्करी पर लगाम लगा रखा है। लेकिन उसी लगाम को और चाक-चौबंद करने के लिए बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय कदमतल्ला सिलीगुड़ी पहुंच रहे हैं। हलांकि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वहीं अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लेंगे। वहीं भारत-बंगलादेश की सीमाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिया जाएगा। डीजी के साथ पूर्वी क्षेत्र के अपर महानिदेशक (एडीजी) पंकज कुमार सिंह व बावा की अध्यक्षा अनु अस्थाना भी बावा के हालातों का जायजा लेंगी। वहीं अपने दौरे के दौरान श्री अस्थाना सव सिडयरी ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) सालुगाढ़ा में रविवार को बैठक के अलावा प्रशिक्षण कर रहे रंगरूटों को भी संबोधित कर सकते हैं।
बीएसएफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि राकेश अस्थाना महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल अपने दो दिवसीय दौरे पर दिनांक 10 से 11 जूलाई 2021 तक सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल तथा इसके अधीनस्थ क्षेत्रिय व वाहिनी मुख्यालयों को दौरा करेंगे। अपने भ्रमण के दौरान वे भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों का भी दौरा करेंगे। भ्रमण के दौरान पंकज कुमार सिंह अपर महानिदेशक (पूर्वी कमान) सीमा सुरक्षा बल कोलकाता भी उनके साथ होंगे। श्री अस्थाना का सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल के जिम्मेदारी के बाद प्रथम भ्रमण होगा। अपने इस भ्रमण के दौरान महानिदेशक सैनिक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे तथा सीमा पर तैनात जवानों का मार्गदर्शन करते हुए उनका मनोबल को भी बढ़ायेगे। श्रीमति अनु अस्थाना, बावा अध्यक्षा भी उनके साथ सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी तथा वे इस मुख्यालय के द्वारा बावा सदस्याओं के कल्याण से निमित्त विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेगी।