न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत-बंगलादेश की सीमाओं पर तस्करी के अवैध धंधे पर बीएसएफ द्वारा लगातार नकेल कसी जा रही है। बीएसएफ की इस सख्ती का परिणाम है कि प्रतिदिन तस्करों व उनके सामनों को जब्त किया जा रहा है। इसीक्रम में 7 जुलाई 21 की शाम का एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही मे करीब चार लाख से अधिक की तस्करी की वस्तुओं को जब्त किया गया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत में अवैध रूप से प्रतिबंधित दवा यावा टेबलेट पुराने चलन के मुताबिक म्यांमार के रास्ते भारत होते हुए अभी भी बांग्लादेश पहुंच रही है। दवा की मांग इतनी ज्यादा है कि लॉकडाउन तथा सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के सर्तक जवानों की परवाह न करते हुए तस्कर यावा टेबलेट को बांग्लादेश बॉडर तक पहुंचाने का जोखिम उठा रहे हैं। भारत में लॉकडाउन की तमाम पाबंदियां पार करते हुए प्रतिबंधित यावा टेबलेट तस्करों द्वारा बांग्लादेश पहुंचाई जा रही है। इसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए बीएसएफ को एक पुख्ता सूचना के आधार पर दिनांक 07 जलाई 2021 को लगभग 17.10 बजे सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी हरीहरपुर पर तैनात 174 बीएन बीएसएफ के गेट मेनेजमेन्ट पार्टी के जवानों ने 460 यावा टेवलेट बरामद किया। बरामद टेबलेट की अनुमानित कुल कीमत लगभग 2,30,000 /- रुपये आँकी गयी है । यह यावा टेवलेट उस समय बरामद की गई जब गेट मेनेजमेन्ट पार्टी ने एक भारतीय नागरीक को साईकिल के साथ गेट के पास आते हुए देखा उस आदमी की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर जवानो ने जब उसकी तलाशी लेने की कोशिश की तो वह साईकिल छोड़कर भाग गया। साईकिल की तलाशी के दौरान साईकिल से दो पैकिट यावा टेवलेट के बरामद किए गए जिन्हे साईकिल के हैण्डल मे छुपाया गया था । वहीं दूसरी ओर सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की तत्परतापूर्ण कार्यवाही में दिनांक 07 जुलाई से 08 जुलाई 2021 के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 25 बोतल फैन्सिडाईल कफ सिरप, 22 मवेशियों तथा अन्य मिश्रित सामान को रुपये आँकी जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 4,01,992/- गयी है।