घुसपैठ से निपटने को बीएसएफ तैयार, एक महिला गिरफ्तार

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों का भारत में की जाने वाली घुसपैठ एक बहुत बड़ी समस्या है। हलांकि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान चौकस है। लेकिन सबसे बड़ी समस्‍या बांग्लादेश से घुसपैठ करने वाले अधिकांश बांग्लादेशी भारत के विभिन्न राज्यों में बस गए हैं। ये लोग भारत के विभिन्न हिस्सों में तथा महानगरों में बड़ी संख्या में विभिन्न रोजगार में लगे हुए हैं। अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों का भारत में होना विशेष रूप से सीमावर्ती राज्यों में भारत के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुई है। जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है।

अपनी व्‍यवस्‍था को चाक-चौबंद रखते हुए मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर दिनांक 27 जून 2021 को लगभग 04.30 बजे सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी भीमपुर, 61 वीं वाहिनी के जवानों ने एक महिला को संदिग्ध अवस्था में अंतराष्ट्रीय सीमा के इलाके में दिखी। बीएसएफ ने उसे तब पकड़ा जब वह अवैध तरिके से भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका नाम संतरो उर्फ हेलेना खातुन (34 वर्ष) है और वह मूल रूप से गांव-एरोलिया, पुलिस स्टेशन-बगुरा, जिला-राजशाही (बांग्लादेश) की रहने वाली है तथा उसके पिता का नाम अब्दुल कलाम है। उसने बताया कि 12 साल पहले कुछ भारतीय तथा बांग्लादेशी दलालों की मदद से उसने अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की तथा उसने सत्यवान नामक एक भारतीय नागरिक निवासी ग्राम खडवां, पीएस-नरवाना, जिला-जींद (हरियाणा) के साथ शादी की, उसके दो बेटे हैं जिनका नाम विशाल (10 वर्ष) और आशीष (09 वर्ष) है। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि बांग्लादेश की तरफ से उसका बहनोई (जीजा) फारूक निवासी ग्राम एरोलिया, पीएस-बगुरा, जिला- राजशाही (बांग्लादेश) तथा भारत की तरफ से ज्योतिष रॉय नाम का एक भारतीय दलाल निवासी गांव-चगल डांगी, पोस्ट ऑफिस त्रिमोहिनी, पुलिस स्टेशन-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम) बंगाल) की मदद से वह बांग्लादेश जा रही थी। ये दोनो उसे अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश तक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने में उसकी सहायता कर रहे थे। पकड़ी गई महिला को पुलिस स्टेशन हिली को आगे की कानुनी कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में दिनांक 28 जून 2021 के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 200 बोतल फैन्सिडाईल कफ सिरप, 07 मवेशियों तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 83,361 रुपये आँकी गयी है।