तस्‍करी पर नकेल कस रहा बीएसएफ, एक तस्‍कर गिरफ्तार

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : बंगलादेश में प्रतिबंधित दवा फैन्सिडाईल पुराने चलन के मुताबिक अभी भी भारत से बांग्लादेश पहुंच रही है। इस दवा की मांग इतनी ज्यादा है कि लॉकडाउन तथा सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के सर्तक जवानों की परवाह न करते हुए तस्कर यह दवा बांग्लादेश बॉडर तक पहुंचाने का जोखिम उठा रहे हैं। भारत में लॉकडाउन की तमाम पाबंदियां पार करते हुए प्रतिबंधित फैन्सिडील तस्करों द्वारा बांग्लादेश पहुंचाई जा रही है वैसे तो यह दवा खांसी ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है परन्तु बांग्लादेश में इस दवा का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है।  लेकिन सीमा पर तैनात जवानों की तत्‍परता के कारण आए दिन तस्‍करी की फैंसरडिल की खेप पकड़ कर जवान इस तस्‍करी पर नकेल कस रहा है।

बीएसएफ से जारी प्र‍ेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से मिली जानकारी के अनुसार  गुप्‍त सूचना के आधार पर मिली पुख्ता जानकारी पर दिनांक 26 जून 2021 को लगभग 22.00 बजे सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी हरीहरपुर, 174 वीं वाहिनी के जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को 25 बोतल फैन्सिडाईल कफ सिरप के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा के इलाके में उस समय पकड़ा जब वह फैन्सिडील कफ सिरप को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गये बांग्लादेशी तस्कर की पहचान सबुज राणा (24 वर्ष) पुत्र स्व0 फरमान अली, निवासी, गाँव-कनासकुरी, पोस्ट ऑफिस-कमालपुर, थाना कोतवाली, जिला- दिनाजपुर (बांग्लादेश) के रूप में की गई है। पकड़े गये बांग्लादेशी तस्कर को नजदीकी पुलिस स्टेशन को आगे की कानुनी कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। उपरोक्त के अलावा सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में दिनांक 22 से 27 जून 2021 के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 671 बोतल फैन्सिडाईल कफ सिरप, 41 मवेशियों, 4.5 किलोग्राम गांजा तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 16,23,253 /- रुपये आँकी गयी है।