फल दिवस पर बच्चों ने उठाया फ्रूट चाट का लुफ्त

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : ब्राइट एकेडमी पंजाबीपाड़ा और खालपाड़ा के नर्सरी के बच्‍चों ने शारीरिक पोषण की अवधारणा और इसके लाभों से परिचित कराने के लिए, "फल दिवस गतिविधि" का 25 जून शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस फल दिवस के माध्यम से बच्‍चों को फलों की पहचान और फलों के पोषक मूल्य और उनके स्वाद की बुनियादी समझ हासिल करने में सक्षम दिखे। बच्चों ने विभिन्न मौसमी फलों को मिलाकर "फ्रूट चाट" तैयार किया और कुछ चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, सेंधा नमक मिला कर इसके स्वाद का लुफ्त भी उठाया। ब्राइट ने इस तरह की गतिविधियों को करने का मकसद बच्चों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन खाने के लिए प्रोत्साहित करना है।  क्‍योंकि तमाम फलों के खाने से शरीर को भारी मात्रा में पोषण तत्‍व मिलते है। जिससे शरीर स्‍वस्‍थ्‍य ओर मानसीक संतुलन ठीक रहता है।