टीकाकरण से होगी कोरोनो पर जीत: गौरव शर्मा

वर्धमान रोड पर रोटरी ने चलाया नि:शुल्‍क टीकाकरण अभियान 

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : पूरी दुनियां इस समय आपदा के दौर से गुजर रहा है, और भारत जैसे विशाल जंनसख्‍या वाले देश में यह महामारी काफी विकट रूप में फैली है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता है। टीकाकरण ही कोविड से लड़ने का एकमात्र उपलब्ध समाधान है। इसके साथ ही हम अपने बचाव को ध्‍यान में रखने की भी बहुत जरूरत है। महामारी के इस दौर हम आम लोगों से अनुरोध है कोविड नियमों का पालन करें और सामजिक दूरी के साथ-साथ मास्‍क अवश्‍य लगाएं। उक्‍त बातें सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्‍नर गौरव शर्मा पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। वहीं श्री शर्मा ने वर्धमान रोड स्थिति शांति होंडा में 5वां टीकाकरण शिविर के उदघाटन के दौरान कही। वहीं नियोटिया व रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के संयुक्त प्रयासों की सराहना भी की।

इस टीकाकरण अभियान 329 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें अधिकांश आम लोग शामिल थे और जिन्हें टीके के राशि को भुगतान करने में कठिनाई हो रही थी और लाभार्थियों ने इसकी बहुत सराहना की गई थी। शिविर का शुभारंभ सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्‍नर गौरव शर्मा ने की। इसमें रोटरी उपध्‍यक्ष संदीप घोषाल, कौशिक हलदर, महाप्रबंधक नियोतिया गेटवेल, राकेश बंसल- निदेशक शांति होंडा और अन्य की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी के अध्यक्ष शिव शंकर सरकार ने टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी दी। श्री सरकार ने बताया कि अब तक हमने 1200 से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने में मदद की है।  नियोतिया के श्री हलदर ने कहा कि सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में हम और शिविर लगाने और जन-जन तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं। हमने ड्राइव में रोटरी के साथ हाथ मिलाया है और आम लोगों को उनके घरों के करीब एक जगह पर टीकाकरण करने में खुशी हो रही है। इस अवसर पर क्लब सचिव राकेश गर्ग, ज्योति डे सरकार, संजय शर्मा, विक्रम गोयल, पुनीत गोयल, गोविंद मित्तल, मनोज सोवासरिया सहित अन्य सदस्य शिविर को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे।