स्वास्थ्य विभाग ने की आपात बैठक
लक्ष्मी शर्मा, सिलीगुड़ी: कोरोना संक्रमण की महामरी की दूसरी लहर से जो देश को जन और धन की हानि हुई है। वहीं तीसरी लहर की वेव से बचाने और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ विभाग की एक आवश्यक सुशांतो राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक को सबोधित करते हुए करते हुए श्री राय ने बताया कि आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की कांफ्रेंस हॉल में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक संबोधित करते हुए श्री राय ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जो विशेषकर बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर में बच्चो का ध्यान रखने की जरूरत है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस महामारी की तीसरी लहर के कहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में विभाग ने सबसे पहले 55 बेड के इंतजाम किया गया हैं। श्री रॉय ने कहा की इस आपदा से निपटने के लिए हमे पहले से तैयार होनेा होगा। ताकि हम हर हाल में हाल में इस महामारी का सामना कर सके। यह 50 बेड वाला वार्ड खासकर बच्चो के लिए विशेष रुप से सब तैयार किया जा रहा है। बच्चों के लिए इस तैयारी को एक नाम निंकु-पिंकू दिया गया है