टीकाकरण मेला, मायुम ने लगाया जागरूकता शिविर

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : देश में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के दूसरे लहर को काबू में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वाहन ‘टीका उत्‍सव मेला’ की सफलता के लिए मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) ने जागरूकता फैलाने के साथ जागरूकता कैंप आयोजित किया। उक्‍त जानकारी देते हुए  मायुम के अध्‍यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मारवाडी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा द्वारा कोरोना महामारी की विकट स्थिति से निपटने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है। वही भारत सरकार द्वारा कॅरोना महामारी को पराजित करने के लिए वैक्सिन की जो उत्तम व्यवस्था की हुई है। सरकार के इस प्रयास को जन जन तक पहुँचाने में हम सभी अपना सामाजिक दायित्व निभाए। इसलिए सरकार के इस प्रयास को धरातल पर उतारने के साथ ही उसकी सफलता के लिए हम लायंस तराई ब्‍लड बैंक में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्‍यम से हम एक तरफ जहां लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसलिए सरकार के इस प्रयास को धरातल पर उतारने के साथ ही उसकी सफलता के लिए हम लायंस तराई ब्‍लड बैंक में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्‍यम से हम एक तरफ जहां लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ब्‍लड बैंक में वैक्‍सीनेशन कराने के आने वालों के लिए सहयोग के साथ उन्‍हे मार्ग दर्शन करने की कोशिश मायुम कर रहा है। इस शिविर की सफलता के लिए अतुल झवर ने तराई लायन ब्लड बैंक के सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। इस शिविर में युवा दीपक खंडेलवाल, युवा मनीष बजाज,युवा किशन मुंद्रा, युवा निर्मल अग्रवाल, युवा विक्रम गोयल, पुनीत गोयल, अक्षय अग्रवाल एवम अन्य सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।