महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल की नई कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ
पवन शुक्ल सिलीगुड़ी
महाराजा अग्रसेन हास्पिटल सिलीगुड़ी मरीजों की सेवा भाव के लिए उत्तर बंगाल समेत देश में अपनी एक अलग पहचान बनाएंगा। वहीं इस नई कार्यकारिणी के माध्यम से सफलता के नए सोपान हासिल करते हुए सफलता की नई उंचाईयों को छूने का प्रयास करेगा। इसमें हमारे सभी पदाधिकारियों का सहयोग आवश्यक होगा। वहीं हमारी कोशिश होगी की इलाज के बेहतर सुविधाओं के विस्तार के साथ और आधुनिक चिकित्सा का नया आयाम हासिल करेंगे। उक्त् बातें रविवार को उत्तर बंग मारवाडी भवन में पदभार ग्रहण के दौरान आयोजित शपथ् ग्रहण समारोह को सबोधित करते हुए अध्यक्ष अजय धानोठीवाला ने कही।
मालूम हो कि महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल की नई कार्यकारिणी और पदाधिकारी ने आयोजित ण्क समारोह में सेवा की शपथ लेते हुए सभी पदाधिकरियों ने पदभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह अग्रसर का आयोजन दो माइल स्थित उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस मे किया गया था। आगामी सत्र 2021-23 के लिए अध्यक्ष अजय धानोठीवाला के नेतृत्व मे पूरी टीम को शपथ पाठ पूर्व अध्यक्ष सीए जितेंद्र मित्तल ने करवया। निवर्तमान अध्यक्ष दीपक मानसिंहका ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हॉस्पिटल ने कोरोना काल मे समाज सेवा की जो मिसाल पेश की हैं वो अनुसरणीय है। 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज़ों का इलाज़ किया गया और यह समाज बंधुओ ओर ट्रस्टी के सहयोग से संभव हो पाया। भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ आर के अग्रवाल , रामावतार बरेलिया, जितेंद्र मित्तल ने विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम हॉस्पिटल को नए शिखर तक ले जाएगी। कार्यक्रम संयोजक अनिल अग्रवाल ने सभी का अभिन्नदन किया। सचिव मुकेश सिंहल, कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल (कुबेर), वरिष्ट उपाध्यक्ष रतन बिहानी सभी ने पूर्ण भरोसा दिलाया कि आगामी समय मे महराज अग्रसेन हॉस्पिटल उतर पूर्वी भारत का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान होगा। कार्यक्रम के कुशल संचालन मनीष अग्रवाल (आरडी) ने किया। भूमि दानदाता जगदीश भूपाल भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे दानदाताओ का अभिनन्दन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव मुकेश सिंहल ने देते हुए सभी के सहयोग की कामना की।