देश-विदेश में एक करोड़ लोगों ने सुना गृहमंत्री को

बंगाल की संस्कृति, सभ्यता से प्यार करने वालों का ममता से मोह भंग: विजयवर्गीय

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: बंगाल में व्‍यप्‍त भ्रष्‍टाचार और से बंगाल की जनता अब तंग आ चुकी है। जिसका जवाब लोकसभा चुनाव में मिल चुका है। वहीं बंगाल की जनता जो रविन्‍द्र संगीत, समेत यहां की सभ्‍यता और संस्कृति प्‍यार करते हैं उनका अब दीदी के शासन से मोह भंग हो चुका है। इसका उदाहरण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली। इस रैली को बंगाल समेत देश-विदेश के करीब एक करोड़  से अधिक बंगाल के लोगों ने सुना। उक्‍त बातें बंगाल भाजपा के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाह की रैली के बाद किया। विजयवर्गीय इस समय इंदौर में हैं और वह इंटरनेट के माध्यम से शाह की वर्चुअल जन संवाद रैली में शामिल हुए थे। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि सिर्फ शहर ही गांव व विदेशों की धरती पर भी गृहमंत्री की वर्चुअल रैली को सुना और सराहा। विजयवर्गीय ने ट्रवीट करते हुए विदेशों में शाह के संदेश को सुनते हुए एनआरआइ की तस्वीर व खेतों में काम करते हुए किसानों की तस्वीरें साझा की। उन्होंने दावा किया कि पूरे विश्व में रिकार्ड संख्या में शाह के संदेश को लोगों ने सुना, वहीं विदेशों में अमेरिका, कनाडा व यूएई में लोगों ने संबोधन को सुना। उन्होंने कहा कि शाह ने बंगाल में परिवर्तन करने और बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का आह्रान करते हुए लोगों को इस परिवर्तन के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की अपील की है। लोकसभा चुनाव में 18 सीट जीते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।