21 में खत्म होगा बंगाल का जंगलराज : दिलीप घोष

सभा में तब्‍दील हुई चाय पर चर्चा, ममता सरकार की तुलना लालू के जंगलराज से  की

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : बिहार में लालू प्रसाद के राज में जिस तरह 10 वर्षो तक जंगलराज कायम था उसी प्रकार बंगाल में भी ममता के शासन भी जंगलराज की तरह है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता ममता के जंगलराज से निजात चाहती है। इसलिए अब बिहार की तर्ज पर बंगाल में भी जंगल राज का खात्मा भाजपा करेगी। राज्य में सभी लोगों को उनका गणतांत्रिक अधिकार भाजपा दिलाएगी। उक्‍त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को फुलबाड़ी बाजार में आयोजित ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान उमड़ी भीड़ जो जनसभा में तब्‍दील होने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होने कहा कि बिहार में चारा घोटाले में जिस प्रकार लालू को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया उसी प्रकार बंगाल में कटमनी खाने वाले को जेल भेजा जाएगा। क्‍योंकि  30 साल पहले बिहार में क्या हाल था, लालू जो कहते थे वही कानून था वहां, लेकिन जनता ने जंगलराज बाहर निकली। ठीक बिहार की  तर्ज पर पिछले 10 वर्षो में बंगाल में ममता और उनके भतीजा ने लालू के बिहार जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है।

श्री घोष ने कहा कि बदली हुई स्थिति में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के इशारे पर पुलिस तृणमूल नेताओं को बचाने और भाजपा नेताओं का फंसाने का काम कर रही है और यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। बंगाल में राजनैतिक हत्‍याओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि काश्‍मीर समेत पूरे देश में शांति स्थापित है। आतंकवाद पर लगाम लगाया गया है लेकिन बंगाल में आतंक का साम्राज्य कायम है। यहां लगातार बम गोली चलने की घटना हो रही है। तृणमूल नेताओं के बीच आपसी संघर्ष के साथ, विरोधी पक्ष के कार्यकर्ताओं की हत्‍या रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कटमनी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता आपस में एक दूसरे के जान के प्यासे हैं। इसके लिए भी भाजपा को दोष दिया जा रहा है। राज्य में ऐसी सरकार है जो केंद्र की राशि को भी चट कर कर रही है। केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रथींद्र बोस, प्रवीण अग्रवाल, बापी गोस्वामी आदि मौजूद थे।