श्रमिकों के हितों की रक्षा सरकार का परम ध्येय : मुन्‍ना प्रसाद

आईएनटीटीयूसी का श्रमिक सम्मेलन संपन्‍न, नेताओं ने गिनाए सरकार की उपलब्धियां

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी की सिलीगुड़ी टाउन (तीन नंबर ब्लॉक) कमेटी की ओर से बुधवार को पीसी मित्तल बस स्टैंड में एक श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग जिला समतल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में सराकर के द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यो का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए संगठित तथा असंगठित दोनों क्षेत्रों के श्रमिकों के उत्थान के लिए ममता बनर्जी कृतसंकल्प होने की बात कही हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के उत्तर बंगाल संयोजक संजय शर्मा ने विभाजनकारी साप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ सभी से एक जुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि बंग भूमि की फिजाओं में चैतन्य महाप्रभु, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, राजा राममोहन राय, स्वामी विवेकानन्द की अमृत वाणी का संचार हुआ है, जिससे पूरी दुनिया आलोकित हुई है। इन महापुरूषों की भूमि पर देश को विभाजित करने वाली विभाजनकारी शक्तिया कभी कामयाब नहीं होंगी। दार्जिलिंग जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अरूप रतन घोष ने श्रमिकों से अनुशासित रहने व नियम श्रृंखला का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष कांग्रेस की सिलीगुड़ी टाउन (तीन नंबर ब्लॉक) कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद ने कहा कि श्रमिक भाईयों के लिए तृणमूल कांग्रेस हमेशा साथ थी, है, और सदा रहेगी। श्रमिकों के अधिकारों और उनके हीतों की रक्षा हमारी मा-माटी-मानुष की सरकार का परम ध्येय है। श्रमिकों को हर प्रकार की सुविधा दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किये जाएंगे। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव तथा नितीश शाह को आईएनटीटीयूसी की उपरोक्त कमेटी का संयोजक बना कर श्रमिकों के हितों में काम करने हेतु एक कमेटी की घोषणा भी की गई। इस सम्मेलन में भारी संख्या में श्रमिक प्रतिनिधि व श्रमिक सम्मिलित हुए।