कोहरे के कारण दाहिने तरफ चल रहे थे टाटा मैजीक व मारूती वैन
जलपाइर्गुड़ी जिले के मायाथाली के एनएच31-डी के पास हुआ हादसा
घटना स्थाल पर 12 की मौत, अस्पताल जाते समय दो की मौत
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः जलपाइर्गुड़ी जिले के मयनाथाली राष्ट्रीय राजमार्ग 31 डी पर गलत दिशा दाहिनी तरफ चल रहे दो छोटे वाहनों को विपरित दिशा से आ रही बोल्डर लदे ट्रक से हुर्इ भीषण टक्कर में घटना स्थल पर 12 लोगों की मौत हो गर्इ। जबकि इसी हादसे में 2 की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गर्इ व 15 लोग गंभीर रूप से घायल है। घाटना की सूचना मिलते ही आर्इसी धूपगुड़ी ने पहुंचकर आनन-फानन में जेसीबी लगाकर लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9.05 के आसपास एक बोल्डर लोडेड ट्रक (दस पहिया) WB61A -2492 मायथाली NH31D से गुजर रहा था। वहीं मयनागुड़ी की ओर दाहिनी ओर से एक टाटा मैजिक WB85 / 0221 और एक मारुति वैन और WB74U / 4694 और एक कार WB72R / 1088 दाहिनी तरफ धुपगुड़ी की जा रहा था। कोहरा घाना होने के कारण साफ दिखार्इ नहीं दिया और ट्रक से टकरा गया। भीषण टक्कर के कारण ट्रक अपने दाहिने साइड के पहिए का संतुलन खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया। उसके बाद में गलत साइड से आ रहे अन्य दो वाहन लॉरी के बाईं ओर के शरीर से एक के बाद एक टकरा गए जिससे बोल्डर लदे वाहन 2 वाहनों के उपर ही गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही आईसी धुपगुड़ी और टीम ने 10 मिनट से भी कम समय में घटना स्थल पहुंच गए और कई क्रेन लगाकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं घटना स्थल पर एडिशनल एसपी ग्रामीण और डीएसपी क्राइम, आर्इसी मयनागुड़ी भी अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ बोल्डर हटाकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी सभी को धुपगुड़ी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जलपाईगुड़ी अस्पताल भेज दिया गया। जिसमें दो की मौत रास्ते में हो वहीं इस सड़क हादसे में 15 व्यक्ति घायल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक नंबर WB61A / 2492 के सामने एक अन्य ट्रक था और उसकी ट्रक की गति धीमी हो गई थी। ट्रक नंबर 2492 उस ट्रक को ओवरटेक कर रहा था लेकिन गलत दिशा से आ रहे दोनों छोटे वाहन इतनी तेज़ी से आ रहे थे कि कोई भी चालक अपने वाहनों को नियंत्रित नहीं कर सकता था। घटना के बाद ट्रक के चालक को हिरासत में लिया गया है। दोपहर के लिए औपचारिकताओं की शुरुआत की गई है।