सात दिवसीय 17 से 24 जनवरी तक व्हील चेयर वितरण का शुभारंभ
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : विकलांगों को नये वर्ष के अवसर एवं मारवाडी युवा मंच सिलीगुडी शाखा द्वारा मंच के राष्ट्रीय स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यागों के लिए व्हीलचेयर वितरण का सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मालूम हो कि मारवाडी युवा मंच की राष्ट्रीय स्तर पर स्थापना 20 जनवरी 1985 को हुई थी उसके पश्चात से हर वर्ष राष्ट्र की सभी शाखाएं मंच स्थापना दिवस का पालन करती है । इस बावत सिलीगुडी शाखा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में आज दिव्यांगों के सेवा के लिए सात दिवसीय 17 जनवरी से 24 जनवरी तक व्हीलचेयर वितरण का कार्य आरंभ किया है । आज 17 जनवरी को टाउन स्टेशन स्थित बस्ती इलाके एवं वार्ड नंबर 47 शिवमंदिर में जाकर दिव्यांगों के घर जाकर उनको व्हीलचेयर प्रदान किये गए । मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री युवा उमेश गर्ग ने जानकारी दी कि पूरे राष्ट्र में मंच के स्थापना दिवस पर भारत की सभी शाखाएँ सेवा कार्य कर रही है। लेकिन सिलीगुडी शाखा ने जो सात दिवसीय व्हीलचेयर वितरण दिव्यांगों के बीच जाने का संकल्प लिया है उसके लिए सभी सदस्यों को नमन है। आज के कार्यक्रम में संयोजक युवा मनीष बजाज, निवर्तमान अध्यक्ष युवा महेश डालमिया एवम उपाध्यक्ष युवा मनोज अग्रवाल की अहम भूमिका रही ।