सिलीगुड़ी में भी धन संग्रह अभियान शुरू

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह,  खालपाड़ा से अभियान की शुरूआत

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : बहुप्रतिक्षित श्रीराम जन्‍मभूमि के निर्माण का रास्‍ता साफ होने के बाद अयोध्या में प्रस्‍तावित राम मंदिर की निर्माण के लिए शुक्रवार से सिलीगुड़ी के आसापास क्षेत्रों में ध्‍न संग्रह अभियान शुरुआत किया गया। सर्वप्रथम सिलीगुड़ी के खालपाड़ा क्षेत्र में स्थिति बाजाली मंदिर में पूजा अर्चना की गई इसके बाद धन संग्रह अभियान की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हिन्‍दु जागरण मंच व समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। आयोजक संस्था के अधिकारियों ने बताया मंदिर निर्माण का रास्‍ता साफ होने के बाद पूरे देश के लिए हर्ष व उल्लास का दिन है। इसको सफल बनाने के लिए भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान की शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया देशभर के साथ-साथ अर्चना के बाद इस पावन कार्य का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा भारत के साढ़े पांच लाख गावों के 13 करोड़ परिवारों के बीच 65 करोड़ सिलीगुड़ी में भी राम मंदिर में पूजा हिंदू भक्तों के द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण हेतु धन संग्रह अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही 10 रुपये से लेकर अपने सामर्थ्य के अनुसार लोग इस पावन कार्य के लिए दान दे सकते हैं। सभी वर्ग के लोगों की इसमें सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर हिंदुओं की श्रद्धा एंव समर्पण से निर्मित होगा।