न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : पद्मश्री करीमुल हक के गाँव में मेगा स्वच्छता अभियान के तहत लायंस क्लब सिलीगड़ी उदय ने ग्रामीण महिलाओं के बीच 25000 सेनेटरी पैड वितरित किए। यह एक अभियान है जिसमें लायंस उदय ने करीब 5,00,000 से अधिक सैनिटरी पैड वितरित करने का लक्ष्य रखते हैं। इस कार्यक्रम कह सराहना करते हुए पद्मश्री करीमुल हक ने कहा कि यह लायंस की सराहना पहल है और प्रत्येक महिला को 60 पीसी वितरित करना ताकि उनको एक साल की आवश्यकताएं पूरा हुआ। इस कार्यक्रम में 350 से अधिक महिलाएँ उपस्थित थीं। हमने कार्यक्रम के तहत स्वच्छता के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक संगोष्ठी आयोजन भी किया। इस आयोजन के प्रोजेक्ट चेयरमैन के अलावा अंकित अग्रवाल और विशाल अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष भी उपस्थित थे इसके अलावा विशाल जैन, विकाश अग्रवाल, प्रमित बंसल,बिक्रम केडिया, अमित जालान, पीयूष मस्करा, अरुण गोयल और विवेक गोयल मौजूद थे। विशाल जैन ने बताया कि जल्द ही हम एक और कार्यक्रम दूसरे गाँवों में भी करेंगे।