एक मुठ्ठी चावल बदलेगी बंगाल की तस्‍वीर : निर्भय दीदी

किसान हितों दरकिनार कर अपनी राजनीति चमका रही है ममता बनर्जी  

न्‍यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर: ममता बनर्जी के संकीर्ण राजनीतिक हितों के कारण आज बंगाल में किसानों के साथ छल किया जा जा रहा है। भाजपा राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शुरू किया गया किसान सुरक्षा अभियान पूरे राज्य में मनाया जाएगा। राज्य भाजपा बंगाल में कुल 6 लाख किसान परिवारों के पास जाएगी और उनकी शिकायतों, शिकायतों को सुनकर उनका समाधान करेगी। इस एक मुठ्ठी चाल अभियान से जहां भाजपा के कार्यकर्ता किसानों के घर-घर पहुंचकर सरकार की योजनाओं की विस्‍तार से चर्चा करेंगें। वहीं इस एक मुठ्ठी चावल अभियान से बंगाल की सरकार का अंत होगा और बंगाल की तस्‍वीर भी बदलेगी। उक्‍त बातें दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्रीमती श्रीरूपा मित्र चौधरी (निभर्य दीदी) राज्य किसान मोर्चा के अध्यक्ष और उत्तर बंगाल क्षेत्र के पर्यवेक्षक ने कही ।

उन्होंने कहा कि  बंगाल के किसान किसान निधि के धन से वंचित हैं। हालाँकि बंगाल के अलावा देश के सभी किसानों को 14 हजार रुपये मिले हैं। लेकिन बंगाल के किसानों को इसका लाभ नहीं मिला हम किसानों के इस हित के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। ममता पर आरोप लगाते हुए निर्भय दीदी ने क‍हाँ हम ममता बनर्जी की सरकार सिर्फ अपने निहित हितों के लिए किसानों को उनके हक से वंचित कर रही हैं जिससे वह उनकी आर्थिक स्‍थि‍ति बहुत बेहतर नहीं हो पा रही है। हमारी सरकार सत्‍ता में आने के बाद किसानों के हितों की रक्षा और उनके विकास के संबंध में कानून बनायी है और इससे किसानों के जीवन स्‍तर में सुधार होगा।