न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर: देश के बालुरघाट के आसपास के क्षेत्रो में डकैती योजना बनाकर लूटपाट की नियत बँगला देश से आए 5 बंगलादेशियों समेत कुल 12 लोगों को पुलिस दबोचा है। पुलिस को यह कामयबी गत 10 जनवरी की रात रात के करीब 11:30 बजे बालूरघाट के लॉ कॉलेज मोड इलाके में पुलिस ने विशेष तलाशी के दौरान उन 12 लोगों को एक मैजिक वेन से गिरफ्तार कर लिया । उनके पास से बांग्लादेशी रुपए तथा डकैती करने के उद्देश्य से लोहे की रॉड लाठियां हंसुआ इत्यादि पुलिस ने बरामद किए। उक्त बातें दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस अधीक्षक देवरिसी दत्त ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने बताया कि 5 बांग्लादेशी जिनका नाम मोहम्मद सहबुत हुसैन, तहेदुल इसलाम, हाफिजुल इस्लाम, मोहमद आणाकुल हुसैन तथा अब्दुल हुसैन है। ये सभी बांग्लादेश से जिले के तपन इलाके के भारत बांग्लादेश बॉर्डर से बीएसएफ की आंखों में धूल झोंक कर भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया और ये बांग्लादेश के नौगा जिले में है। भारत में प्रवेश करने के बाद तपन इलाके के बाकी सात भारतीयों को लेकर डकैती करने के उद्देश्य से बालूरघाट में घुसे है इसकी सूचना गुप्त सूचना से पुलिस को मिल चुकी थी। इसीक्रम में विशेष अभियान चलाकर रविवार को देर रात सभी को गिरफ्तार कर लिया बालुरघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां 3 को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। वही बाकियो को जेल में भेज दिया गया। देब रीसी दत्त ने बताया कि कैसे और किस प्रकार बीएसएफ की आंख में धूल झोंक कर यह भारत की सीमा में घुस गए यह सोचने वाली बात है। लेकिन अगर कोई ऐसे भी आता है तो हम उसे किसी भी हालत में अपने जिले में क्राइम करने नहीं देंगे यही हमारी कोशिश है। इस संवाददाता सम्मेलन में जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त जिला अधीक्षक मोहम्मद नसीम डीएसपी हेडक्वार्टर सोमनाथ झा तथा बालू घाट थाना के आइसी अरिंदम मुखोपाध्याय भी उपस्थित थे।