न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर : वर्ष 2012 साल से लगातार बालूरघाट वासियों का एक संगठन लगातार आंदोलन कर रहा है। मेघालय के तुर्रा से बालूरघाट के हिली कोरिडोर शुरू करने के लिए आंदोलनकारियों की जॉइंट मूवमेंट कमेटी की बैठक की गई। इसमें चर्चा हुई की बीते दिसंबर माह की 17 तारीख को दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच वर्चुअल मीटिंग में इस कोरिडोर को लेकर बातचीत हुई थी। जिसके बाद से ही हिली बालूरघाट के आंदोलनकारियों में एक आशा की किरण झिलमिल रही है। इस कोरिडोर मार्ग 2012 से बालूरघाट के लोग मांग कर रहे हैं। इस कोरिडोर की मांग में इस कमेटी के लगातार आंदोलन होते रहे हैं इस विषय पर दोनों देशों के दो नेताओं के बीच बातचीत हुई है। जिसके बाद आज है बैठक हुई जो काफी महत्वपूर्ण है इस कमेटी के नव कुमार दास ने कहा कि कोई अलादीन का चिराग नहीं मिला है एक लंबे समय के संघर्ष भरे आंदोलन के बाद आज इस जगह हम पहुंचे हैं। भविष्य में यह कॉरिडोर होकर रहेगा इसमें किसी व्यक्तिगत विशेष का कोई उद्देश्य नहीं है बल्कि यह जिला के उन्नयन का एकमात्र उद्देश्य है।