ब्राइट ने मनाय विवेकानंद जयंती

न्‍यूज भारत, सि‍लीगुड़ी: ब्राइट अकादमी पंजाबी पाड़ा ने विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक सादा समारोह का आयोजल किया। इसमें शिक्षकों ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्‍यपर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। शिक्षकाओं ने उनके आदर्शो की चर्चा करते हुए कहा कि उनका मानना था कि एक विचार लो उस विचार को अपना जीवन बना लो – उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो. अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो. यही सफल होने का तरीका है। ऐसे ही कुछ बेहतरीन सोच एवं विचार स्वामी विवेकानंद ने हम तक पहुंचाया है। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित की गई एवं उन्हें फूल समर्पित किया गया।