मौसम बेईमान, शहर ने ओढ़ी कोहरे की चादर, ठंड बढ़ी, पारा लुढका

हवाई उड़ानों पर असर, नेशनल हाइवे पर कोहरे ने लगाया वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : मंगलवार की मौसम अचानक मौसम बेईमान हो चला। सिलीगुड़ी शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है। इससे सुबह दृश्यता काफी कम नजर आ रही है। आसमान में बादल भी छाए रहे। अचानक बदले मौसम के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण इससे ठंड की तासीर भी बढ़ गई है।मंगलवार को जो लोग आफिस, स्कूल या ड्यूटी पर जाते समय गर्म कपड़ों में पैक होकर निकले क्‍योंकि पूरा दिन में भी मौसम ठंडा रहने की संभावना है। वहीं सुबह कोहरे के कारण नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार को प्रभावित कर दिया। वहीं सिलीगुडी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ने की संभावाना प्रबल है।

बच्चों बुजुर्गों का रखें ध्यान

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में छोटे बच्चे बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें। यह मौसम इनके लिए संवेदनशील होता है। इस मौसम में अस्थमा हार्ट के मरीजों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। यह मौसम इनके लिए बेहद संवेदनशील होता है। ऐसे में ठंड से इनका बचाव करना बेहद जरूरी है। इस मौसम में सुबह-शाम सैर करने से परहेज करें। धूप खिलने के बाद बाहर निकले।