न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अपनी 164 शाखाओं और 5 क्षेत्रीय परिषदों के माध्यम से नियमित रूप से सीएसआर गतिविधि के एक भाग के रूप में विभिन्न पहल करता है। सिलीगुड़ी में और आसपास के समाज के कमजोर वर्ग के लिए कंबल,खाद्यान्न,पका हुआ भोजन,स्टेशनरी किट आदि के वितरण की गतिविधियों में भी शाखा सक्रिय रूप से शामिल है। इसीक्रम में भारत के इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के ईआईआरसी की सिलीगुड़ी शाखा ने रविवार, 10 जनवरी 2021 को पूर्वी बाईपास के पास फाफरी वन के एक गाँव में 70 कंबल समाज के वंचित लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया। इसका दूसरे चरण में कंबल वितरण का गुरुवार को दूसरे गांव में किया जाएगा। सीए अमित गोयल, चेयरमैन, सीए नरेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन, सीए प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, सीए योगेश अग्रवाल, पास्ट चेयरमैन, सीए रमेश कर अग्रवाल शाखा की प्रबंध समिति के सदस्य भी मौजूद थे।