बंगाल से ममता सरकार का सफाया तयः जेपी नड्डा

एक मुठ्ठी चावल से 48 गांवों के 73 लाख किसानों से जुडेगी भाजपा, जोरदार स्वागत

देश के 29 राज्यों में बंगाल के किसान 24वें स्थान पर ममता सरकार का कारनामा

न्यूज भारत, कोलकाताः  मिशन 2021 के विधान सभा चुनाव की आहट को देखकर जिस गर्मजोशी से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया है, उससे साफ जाहिर होता है कि जनता ने तय कर लिया कि बंगाल से ममता सरकार को दरवाजा के बाहर कारास्ता दिखाया जाएगा और उसी रास्ते से आकर बंगाल में भाजपा सरकार बनाएगी। मिशान 2021 के चुनाव के बाद ममता का जाना तय है व पूर्ण बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।  उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में एक मुठ्ठी चावल अभियान की शुरूआत के बाद आयोजित जन सभा को सबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि मुझे बंगाल की धरती पर आकर अत्यंत हर्ष हो रहा है, जहां पर स्वामी विवेकानंद का लालन-पालन हुआ, व गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने बंगाल की  इसी धारती से देश को नई दृष्टि दी। वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश-एक विधान के लिए अपनी जान भी दे दी। मैं उस मंदिर में भी गया, जहां चैतन्य महाप्रभु ने दीक्षा ली थी। आज जब मैं मंदिर से आ रहा था तो देखा कि बदलाव की इच्छा लिए बड़ी संख्या में आप लोग आए। इससे यह साबित होता है कि ममता का जाना तय और भाजपा का आना भी तय हो गया है।   आज से लेकर 24 तारीख तक कार्यकर्ता 40 हजार ग्राम पंचायतों में जाकर सौगंध खाएंगे कि अन्नदाता किसानों की लड़ाई भाजपा का कार्यकर्ता किसानों के साथ लड़ेगा।  हम गांव-गांव में किसानों के साथ भोज करके तय करेंगे कि उनके साथ जो अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और अगली सरकार का रास्ता साफ करेंगे।

बंगाल की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि  29 राज्यों में बंगाल के किसान 24वें स्थान पर है। ये काम ममता जी की सरकार ने किया है। बंगाल में चारों तरफ पानी की कमी नहीं है, लेकिन यहां कि आधी जमीन आज भी असिंचित है। इसलिए मित्रों ममता की सरकार बदलने के लिए हमें एक साथ जुटना होगा। चिटफंड, नारदा, सारदा कई घोटाले हुए है जो आप सब जानते हैं अभी यहां नए राजकुमार दिख रहे हैं, लेकिन जनता सबका मुंहतोड़ जवाब देगी। बर्द्धमान के कटवा में शाम में नड्डा रोड शो भी करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से यहां सीआरपीएफ की एक कंपनी तैनात की गई है। एक मुठ्टी चावल के संदर्भ में प्रदेश भाजपा नेत्री निर्भय दीदी ने बताया, ‘‘इस अभियान की शुरुआत होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में जाएंगे व घर-घर पहुंचकर एक मुटठी चावल संग्रह करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में भाजपा के एक मुठ्ठी चावल संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत की‌, जिसके जरिए भाजपा राज्य के करीब 73 लाख किसानों से जुड़ेगी।