सड़क हादसे में तृणमूल युवा नेता की मौत

न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुरः जिले के बंशिहारी के युवा तृणमूल नेता की बीती शाम 730 बजे करीब एक सड़क हादसे में 33 वर्षीय जयदीप बागची की मौत हो गई। तृणामूल नेता की इस आकस्मीक मौत से जिले में दुख का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक लेकर घर वापस आते समय बांसिहारी ब्लॉक के नारायणपुर मौला पड़ा इलाका में सड़क हादसे का घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रसीदपुर ग्रामीण अस्पताल मै ले जाया गया लेकिन हालत मै सुधार नहीं होने पर गंगारामपुर सुपर स्पेशिलिटी हस्पताल में भर्ती किया गया। वहा भी हालत गंभीर होने पर मालदा रेफर कर दिया गया, मालदा जाते समय रास्ते में ही मौत हो गर्इ। स्थानीय लोगों का  आरोप है कि रास्ते के पास पड़े पत्थरो के कारण बाइक स्लिप कर गई और इस दुर्घटना के कारण एक युवक मौत हो गई। मालूम हो कि जयदीप बागची एक लंबे समय से राजनीति में थे उन्होंने अपनी एक जगह बना की थी। तृणमूल में साथ ही एक अच्छे व्यक्ति के रूप में उनकी पहचान थी। उनकी मौत से उनके दलीय कार्यकर्ताओं से लेकर उनके समर्थकों में दुख का माहोल है।आज उनकी देह को मरणोपरांत परिचन के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।