संवेदनाओं के दर्द में अब स्मृति शेष, भाजपा नेता के पुत्र विवेक की श्रद्धांजली सभा संपन्न
दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रवीन, सविता व प्रशन्नजीत ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
श्रद्धांजली सभा में राजू सिंह व भाजपा नेताओं समेत आसपास के लोगों ने किया याद
पवन शुक्ल, सिलीगुड़ी
जिंदगी तो वेवफा है एक दिन ठुकराएगी, मौत महबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी। आज यह गीत भाजपा नेता गौतम दे के जीवन में चरितार्थ हो चला है। 18 की रात को एक सड़क दुर्घटना में घायल एकतियासल बानेश्वर मोड़ निवासी भाजपा के उत्तर बंगाल मिडिया के प्रभारी गौतम देव के 29 वर्षीय पुत्र विवेक दे को इस्कान मंदिर रोड पर सड़कों पर दौड रही मौत की लारी ने ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज एक स्थानिया निजी अस्पताल में चल रहा था। बुरी तरह जख्मी विवेक तीन दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई में जीवन के जंग को हार गया। अंतिम क्रिया संपन्न होने के बाद रविववार को उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दार्जिलिंग के स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट समेत अनेक भाजपा नेताओं ने पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा के शांति के लिए इर्श्वर से प्रार्थना की। इस घटना के बाद श्री दे का परिवार पूरी तरह टूट चुका है, परिवार के एक मात्र संतान विवेक काफी होनहार युवक था और घर से लेकर बाहर तक सभी लोग उसे बहुत प्यार करते थे। जिंदगी के इस हादसे में अकेले हो चुके गौतम दे के परिवार पर कुछ इस तरह मातमी संन्नाटा पसरा है।
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया।
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।।
एक ही हेड लाइट पर सड़क पर दौड रही थी लारी
18-12 की रात शुक्रवार को बानेश्वरमोड एकतियासाल निवासी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर बंगाल मिडिया प्रभारी गौतम दे का 29 वर्षीय पुत्र विवेक दे प्रतिदिन की तरह अपने प्रधाननगर माग्रेट स्कूल के सामने फास्टफूड के रेस्टोरेंट कूलहॉट ( मिट्टी के बर्तन) से प्रतिदिन की तरह बंद कर वापस घर एकतियासाल जा रहा था। श्री दे जैसे ही सेवक रोड से मुड़कर इस्कान मंदिर रोड पर गए की सामने से रात के सन्नटे में मिट्रटी लदे ट्रक संख्या WB76-A8884 ने उन्हें सामने से ठोकर मार का बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वहीं इस वाहन को परिवहन विभाग में 17 अगस्त 2010 को विप्लव कुंडु के नाम से पंजीकृत कराया गया है। हलांकि घटना वाले दिन ट्रक संख्या WB76-A8884 टाटा मोटर्स एलपीटी 1613 का फिटनेस 27 अगस्त 2020 को फेल होने के बावजूद सड़क पर दौड़ रही थी। वहीं सबसे अहम बात यह थी कि ट्रक में एक ही हेडलाइट पर चल रहा था, बावजूद इसके किसी भी परिवहन या पुलिस की नजर नहीं पड़ी। इससे तो साफ पता चलता है सिस्टम की नाकामी के वजह से इस प्रकार की सैकड़ों गाडि़यां सिलीगुड़ी की सड़कों पर दौड़ रही है। बताते चलें कि गिट्टी, बालू, बजरी को ले जाने और लाने का काम करने वाली अधिकतर गाडि़यों की दशा काफी दयनीय है। किसी का फिटनेस फेल है तो किसी का इंसोरेंस फेल है ऐसे में पुलिस या परिवहन विभाग की नजर इन वाहनों पर क्यों नहीं है, यह सवाल सभी की जुंबा पर है। वहीं इस हादसे के बाद विडियो के फुटेज में संवेदनहीनता का ताजा उदाहरण देखने को मिला। इस्कान रोड पर दौड़ रही मौत बांट रही लारी ने एक होनहार युवक को ठोकर मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हलांकि बाईक से अपने घर जा रहे युवक के पीछे एक चार पहिया वाहन भी था और समने से कई गाडि़यों का आवगमन भी था, परंतु अफसोस मौत की लारी ने जहां ठोकर मारकर फरार होने की कोशिश की शायद कड़के की इस ठंड़ में गुजर रहे लोगों ने भी उसे समय से अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। जिसके कारण हादसे के बाद काफी खून बह गया आज वह जीवन की जंग को हार गया विवेक।
दुःख की इस घड़ी में हम सब एक साथ हैं : राजू बिष्ट
सड़क हादसे में घायल विवेक की मौत के बाद भाजपा नेताओं ने एक एक कर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गी के साथ कूचबिहार के सांसद नीशित प्रमाणीक ने श्री दे घर पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट की। श्री कैलाश ने आपदा की इस घड़ी में भी श्री का पार्टी के प्रति सर्मपण की भावना की सराहना करते हुए श्री दे की पत्नी जय दे, पुत्री दीपनिता दे दत्ता मुलाकत कर परिवार को ढ़ांढस बधाते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार श्री दे के साथ है। वहीं रविवार को आयोजित श्रद्धांजली में भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल के अलावा महासचिव प्रशन्नजीत पाल, राजू सिंह, राजू साहा समेत भाजपा के नेताओं ने अपनी संवेदना प्रकट की। सांसद श्री बिष्ट ने विवेक के चित्र पर माल्यार्णण के बाद दो मिनट का मौन रखकर मृतआत्मा की शांति के लिए इर्श्वर से प्रार्थना की। श्री बिष्ट ने कहा आज आपदा की इस घड़ी में पूरा भाजपा एक परिवार श्री दे के साथ है। वहीं बहन दीपनिता को परिवार को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि श्री दे के पुत्र विवेक की आकस्मिक मौत से हम सब मार्महत हैं।
गमजदा विवेक के दोस्तों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
प्रधाननगर माग्रेट स्कूल के सामने फास्टफूड के रेस्टोरेंट कूलहॉट (मिट्टी के बर्तन) चलाने वाले विवेक सभी बचपन के दोस्त एक तरफ जहां शुक्रवार की रात अस्पताल में दोस्त के जीवन की दुआ मांग रहे थे। वहीं दूसरी तरफ दोस्तों ने अस्पताल में शिफ्ट रहने लगे थे। लेकिन गुरूवार की रात को जब अस्पताल के अंदर से खबर आयी की नहीं तो पूरे अस्पताल में परिसर में मित्रों भीड़ जमा हो गई। गमजदा दोस्तों ने जहां विवेक जीवन की दआ मांग रहे थे, वहीं इस खबर ने सभी दोस्तों को झंकझोर कर रख दिया है। विवेक के निवास पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में दोस्तों के दर्द का आलम यह रहा कि वह अपनी भावनाएं और यादों को रोक नहीं पा रहे थे।