ब्राईट के वर्चुअल विंटर कैंप से बच्‍चों में उत्‍साह

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : ब्राईट अकादमी के वर्चुअल विंटर कैंप के चौथे दिन बच्चों ने आनलाईन कक्षा में भाग लेकर बहुत कुछ सीखा। स्‍कूल के इस कार्यक्रम से सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित होकर आज की कक्षा में शामिल होकर सबसे पहले बच्चों ने वैज्ञानिक प्रयोग किया। उनके इस प्रयोग से उनके मानसिक विकास को बढ़ाने में मदद करेगा। उसके पशचात उन्हें शिक्षिकाओं द्वारा पपेट शो दिखाया गया जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। वर्चुअल विंटर कैंप अंत में बच्‍चों को एक चलचित्र दिखाया गया, जिसे देखकर बच्‍चे काफी उत्‍साहित नजर और विंटर केम्प की समाप्ति बड़े धूमधाम से हुई।

मालूम हो कि बच्‍चों के चातुर्दिक विकास के लिए ब्राईट अकादमी इस प्रकार नए नए कार्यक्रम का आयोजन करता है। जिसके माध्‍यम से बच्‍चों को बहुत कुछ सिखने का अवसर प्रदान होता है।