एनसीसी से युवाओं में अनुशासन व चरित्र का होता है विकास : आईजी

महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी के उपस्थिति में 35 वीं वाहिनीं, बिहार, एनसीसी पूर्णिया के नया क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : एनसीसी से देश के युवाओं को राष्‍ट्रभक्ति की भावनाओं को और राष्‍ट्रीयता की सही सही राह दिखाता है। बिहार में इस केन्‍द्र के खुलने से यहां के युवाओं में अनुशासन आएगा और उनका चारित्रिक विकास होगा। जिससे वह देश के विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे क्‍योंकि एसएसबी पहले से ही सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात है और युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक विषयों पर प्रशिक्षण दिलवा रही है। इस देश के युवाओं को देश के विकास के साथ-साथ लेकर चल रही है। उपरोक्त केंद्र के खुलने से इस क्षेत्र के युवाओं में और अधिक आत्मविश्वास आएगा और प्रेरणा का विकास होगा और ये देश के विकास से जुड़ेंगे जिससे उनके परिवार के साथ क्षेत्र का भी विकास होगा। उक्‍त बातें राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज. चुरली, ठाकुरगंज, किशनगंज, बिहार में 35 वीं वाहिनी, बिहार एनसीसी, पूर्णिया के द्वारा एनसीसी के नये क्षेत्रीय केंद्र खोले जाने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के सीमान्त मुख्यालय,  सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक (आईजी) श्रीकुमार बन्दोपाध्याय, ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उपस्थित जन समूह को सबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मेजर जनरल इन्द्रबालन, एनसीसी बिहार व झारखंड एडीजी भी उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल 19वीं बटालियन ठाकुरगंज के द्वितीय कमान अधिकारी, जय प्रकाश, वी.एस.चौधरी, उप कमांडेन्ट, 12 वीं वाहिनी, किशनगंज, स्थानिय पदाधिकारी व जनता एवं सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवान आदि उपस्थित थे।