बीजेपी मंडल के सह सभापति की हत्या करने का आरोप उठा तृणमूल समर्थक भाई पर
न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुरः राजनैतिक विवाद में तृणमूल समर्थाक भार्इ ने अपने ही भाजपा के सभापित भार्इ की धारदार हथियार से प्रहार कर 40 वर्षीय निखिल दास को घायल कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गर्इ। यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिला के तपन थाना के तहत घटीका के नया पड़ा इलाके की यह घटना है। घायल निखिल दास को बालूरघाट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सा के दौरान आज सुबह करीबन 4:00 बजे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शाम निखिल दास बाजार से वापस घर आ रहा था। रास्ते मे भाई रामदास ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। हत्या की बारदात पारिवारिक होने के बावजूद परिवार तथा बीजेपी के दोनों तरफ से तृणमूल को ही इस हत्या का आरोपी ठहराते हुए इसके लिए तृणमूल को ही उत्तरदाई बतारहे हैं। बीजेपी के जिला नेतृत्व के साथ परिवार वालों की तरफ से भी कि परिवार में एक बीजेपी और एक तृणमूल होने का कारण बता रहे हैं। दक्षिण दिनाजपुर जिला बीजेपी कमेटी के संपादक बापी ने बताया कि तृणमूल के 5 नेताओं सहित थाने में मामलादर्ज कराई है। इन सब के पीछे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साहस दे रही है वह खुद कह रही है कि इस बार हाथ में अस्त्र लेने होंगे तो वह उनके प्रोत्साहन पर ही आज हर बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है।