11 गोरखा उप-जनजातियों को एसटी का दर्जा शीघ्रः राजू बिष्ट

केन्द्रीय राज्य गृहमंत्री व बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गी व प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता सकारात्मक

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः आज दार्जिलिंग क्षेत्र से भाजपा गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की। वहीं गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों, तराई और डुआर्स से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गर्इ। चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पहाड़, तरार्इ व डुवार्स के मुद्दे पर चर्चा की गर्इ। इस दौरान मंत्रालय ने गोरखा के छूटे 11 जनजातियों को शीघ्र एसटी शामिल करने की बात कही है। जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उक्त बातें दार्जिलिंग के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा की आज बैठक काफी सकारात्मक रही है गोरखा की मांगों पर मंत्रालय खुद काम कर रहा है। इसके बाद हमारे क्षेत्र से संबंधित दो मुख्य मुद्दों पर विस्तार से डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई। सबसे पहले 11 गोरखा उप-जनजातियों के लिए अनुसूची जनजाति का दर्जा देने और दूसरा पहाड़ के स्थायी राजनीतिक समाधान को शीघ्र पूराकरने की थी। यह दोनों मांगे लंबे समय से लंबित इसका समाधान शीघ्र निकलने जा रहा है।  मंत्रालय ने आए प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया कि केंद्र सरकार पूरी तरह से दोनों प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। इसके साथ ही इन दो मुद्दों के संबंध में अब तक किए गए प्रगति के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया।

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री रेड्डी जी कहा कि 11 गोरखा उप-जनजातियों को शामिल करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत के रजिस्ट्रार जनरल (आरजीआई) के साथ इस प्रक्रिया में तेजी लाने के अनुरोध किया है।  उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि, सरकार अपनी ओर से ईमानदारी से जल्द से जल्द गोरखा जनजातियों को शामिल करने की दिशा में काम कर रही है। पहाड़ के स्थायी राजनीतिक समाधान के बारे में मंत्रालय ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सरकार चिकन नेक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए किए जा रहे कार्यो की आवश्यकता के महत्व से भी अवगत कराया है। इसके साथ ही एक स्थायी राजनीतिक समाधान खोजने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने इस संबंध में अब तक उठाए गए कदमों के प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया, और कहा है कि यह प्रक्रिया सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स से संबंधित दो मुख्य मुद्दों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा की गई प्रगति के बारे में प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट और खुश थे। हम सबसे अधिक उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में इन मुद्दों को सभी की संतुष्टि के लिए हल किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय महसचिव कैलाश विजयवर्गी के साथ मन घीसिंग, अध्यक्ष जीएनएलएफ, आरबी रार्इ, पूर्व सांसद और अध्यक्ष सीपीआरएम, एबीजीएल के प्रताप खाती, गोरोनीमों के दावा पखरीन, सुमति मुक्ति मोर्चा के बिकास राय, भाजपा के डॉ कल्याण दीवान,जीएनएलएफ के महेंद्र छेत्री, सीपीआरएम के किशोर प्रधान, और दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा मौजूद थे।