श्रीराम विवाह उत्सव पर निकली 701 कलश यात्रा
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रकाशनगर में श्रीराम विवाह उत्सव के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर, प्रकाश नगर की ओर से रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई और इसमें 1100 लोगों ने कलश उठाए। जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए प्रकाश नगर से गांधीनगर, शहीद नगर होते हुए महानंदा नदी के तट पर पहुंचे। पावन महानंदा से जल उठा कर विभिन्न गली और चौराहों की परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। इसके उपरांत पूजन स्थल पर कलश स्थापित किए गए। कलश की शुरूआत जैसे शुरू हुई श्रीराम के जयघोष से पूरा माहौल राम की भक्ति के सागर में डूब गया। इस कलश यात्रा में नर व नारी की जुबान पर जय श्रीराम ही गूंज रहा था।
कलश मंदिर में पहुंचने के बाद मंदिर में हनुमान चालीसा का अखंड पाठ शुरू हुआ। वहीं सोमवार से शतचंडी पाठ का शुभारंभ होगा। साथ ही हरे राम हरे कृष्णा का जाप भी शुरू होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदीर के मुख्य पुजारी पंडित उमानंद जी ने बताया कि इस बार यहां के मुख्य यजमान जितेन्द्र मिश्रा व जेनी मिश्रा है। उन्होंने बताया कि सोमवार से शुरु हुए यज्ञ 7 दिनों तक चलेगा। शतचंडी पाठ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्हेांने बताया कि 13 से 19 दिसंबर तक चलने वाले यज्ञ में 108 घंटे अखंड यज्ञ व कीर्तन होगा और इसकी 19 को पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।