घर घर जाकर बनेगा स्वास्थ्य साथी कार्ड

लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर : तृणमूल कांग्रेस के दक्षिण दिनाजपुर जिला के मीडिया प्रभारी दास ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य को लेकर बड़ी घोषणा की है जिसके तहत हर घर की कर्ता-धर्ता महिलाएं प्रधान होगी। इस कार्यक्रम के तहत इस कार्ड की अधिकारी घर की महिलाएं ही होंगी। घर की प्रधान महिला के नाम ही स्वास्थ्य साथी कार्ड जारी किया जाएगा। इसी के तहत डॉक्टर चिकित्सा सेवा नर्सों के बारे में भी उन्होंने बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य की जिंदा धारा को लेकर माननीय मुख्यमंत्री हर तरफ से गंभीर हैं और राज्य में डॉक्टर और नर्स और चिकित्सा सेवा अति से अति उत्तम और सुविधाजनक की जाएगी जल्दी ही राज्य में एम्स अस्पताल भी खोले जाएंगे।