शांतन बसु ने कहा- भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, तृणामूल की साजिश
सांसद डा. संतनु मजूमदार ने कहा- मृतक के बेटे की पढाई में नहीं होगी कोई अड़चन
न्यूज भारत, गंगारमपुरः दक्षिण दिनाजपुर जिला के कुशामंडी विधानसभा के 3 नंबर ग्राम के बांसवाड़ा क्षेत्र के 166 नंबर बूथ के सभापति सभापति स्वाधीन राय की हत्या का दी गई। उनकी हत्या का आरोप तृणमूल पर लगा है । इस घाटन को लेकर आज बीजेपी के राज्य संपादक सायंतन बसुं के साथ बालुरघाट के सांसद डाक्टर सुकांत मजूमदार जिला कमेटी के सभापति विनय बर्मन मृतक के परिवार वाले सें मिलने उनके घर गए। परिवार वालो को संत्वना देने के दौरान मृतक के परिजनों इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस बावत सांसद डॉक्टर सुकांता मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार यह सब करवा रही है। इसलिए किसी भी हत्या की सीबीआई जांच राज्य सरकार तो नहीं होने देगी। हम इसके लिए हाईकोर्ट में जाएंगे अगर वहां से हमें अनुमित मिल सकी तो हम चाहते हैं कि हर इस हत्या की सीबीआई जांच हो। सांसद ने कहा कि मृतक स्वाधीन राय का एक बेटा है जो क्लास 8 में पड़ता है। हम उसकी पूरी आर्थिक रूप से मदद करेंगे कभी उसकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए इसकी पूरी कोशिश करेंगे। वहीं राज्य संपादक शांतन बसु ने कहा कि हमारे एक बूथ कर्मी सभापति स्वाधीन राय की हत्या की गई है तृणमूल के कायदे से गले में फांस लगाकर उसकी हत्या की है। वहीं मृतक की पत्नी भी बाली राय भाजपा कार्यकर्ता है। इसके पीछे बड़े लोगों का हाथ है। हलांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो किया लेकिन पता नहीं किसके दबाव में आरोपी को छोड़ दिया जाएगा। लेकिन पुलिस को पुलिस को अपना काम सही ढंग से करना होगा।